पूर्वी इंडोनेशिया भूकंप के तेज झटकों से थर्राया..
जकार्ता, 25 मई। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में बुधवार शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गयी, लेकिन सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी। मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने यह जानकारी दी।
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार अपराह्न तीन बजकर 49 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र तनिम्बर द्वीप समूह के उत्तर पश्चिम में मालुका में समुद्री सतह से 221 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। भूकंप के झटकों के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है और न ही किसी तरह के जानमाल की क्षति की रिपोर्ट सामने आयी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट