प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व कर देश का नाम रोशन किया: मीनाक्षी लेखी..
नई दिल्ली, 25 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन देशों की यात्रा के बाद स्वदेश लौटने पर स्वागत करते हुए विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने गुरुवार को कहा कि ‘जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सामने हमारी संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतिनिधित्व किया है, उससे दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन राष्ट्रों की यात्राएं सफल रहीं। हमने देखा कि कैसे वैश्विक नेताओं ने भारत का सम्मान किया। जब प्रधानमंत्री का सम्मान होता है, तो देश के लोगों का भी सम्मान होता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट