कार और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत..
प्रतापगढ़ (उप्र), । प्रतापगढ़ जिले में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर एक गांव के पास तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी पट्टी) दिलीप सिंह ने बताया कि थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर पूरा गांव के निकट शुक्रवार शाम तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके कारण मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राज बहादुर यादव (58) और राम बहल यादव (55) के रूप में हुई है। राज बहादुर एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक था।
उसने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद कार चालक अपने वाहन को दुर्घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। कार को जब्त कर लिया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट