देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी..
नई दिल्ली, देश में पिछले 24 घंटे में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 448 सक्रिय मामले कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 5,259 रह गयी है और इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 5,31,859 हो गया है।
इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण जारी है और पिछले 24 घंटों में 1,366 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,67,05,618 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 448 मामले सामने आए हैं और इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 870 बढ़कर 4,44,52,223 पर पहुंच गया है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान पांच राज्यों में कोरोना सक्रिया मामलों में वृद्धि हुई है। जिसमें बिहार में पांच, मिजोरम और उत्तराखंड में तीन-तीन, झारखंड में दो और नगालैंड में एक मामला बढ़ा है। इसके अलावा इसी अवधि में केरल में सबसे ज्यादा 146 सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है और अन्य राज्याें में सक्रिय मामलों में कमी आयी है। वहीं इस महामारी से महाराष्ट्र और राजस्थान में क्रमशः एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
सियासी मियार की रिपोर्ट