Friday , January 3 2025

अपनी कार से राहगीरों को कुचलने वाले रईसजादे को पुलिस ने दबोचा..

अपनी कार से राहगीरों को कुचलने वाले रईसजादे को पुलिस ने दबोचा..

नोएडा, । इवनिंग वॉक करने के लिए निकले दो व्यक्तियों को एक गाड़ी सवार ने कुचल कर घायल कर दिया। थाना बिसरख पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

आपको बता दें कि वैगनआर कार नंबर यूपी 16 सी एम 4863 ने विगत 11 मई को शाम के समय टहलने के लिए निकले दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस संबंध में पुलिस ने वैगनआर कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपी को ट्रेस किया तो पता चला कि वारदात को अंजाम देने वाला विकास गोयल पुत्र देवेंद्र कुमार गोयल है है, जो जी 001 स्टेलर जीवन थाना बिसरख रहता है। आज पुलिस ने विकास गोयल को बिसरख गोलचक्कर के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट