दो लोगों को घायल करने वाला गिरफ्तार..
ग्रेटर नोएडा,। बिसरख पुलिस ने लापरवाही से कार चलाकर दो लोगों को घायल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की कार भी कब्जे में ली गई। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि 11 मई की शाम को कार की टक्कर से सैर कर रहे दो लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद कार चालक भाग गया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए टीम बनाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के जरिये कार की पहचान की। यह कार विकास गोयल की थी। पुलिस ने विकास गोयल निवासी स्टेलर जीवन सोसाइटी को कार समेत गिरफ्तार कर लिया।
सियासी मियार की रिपोर्ट