Wednesday , January 8 2025

पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल..

पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरल..

ग्रेटर नोएडा, । सोशल वीडियो पर दो वीडियो वायरल हुए। एक में दो युवक पिस्तौल लहरा रहे हैं और दूसरे में पिस्टौल लेकर रील बनाई जा रही है। ये वीडियो ट्विटर पर पुलिस को शेयर करके कार्रवाई की मांग की गई है। ये वीडियो लखनावली गांव के बताए जा रहे हैं। सूरजपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सोशल मीडिया पर पिस्तौल लहरा रहे दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में युवक नोट उड़ा रहा है। दूसरे वीडियो में पिस्तौल लेकर डायलॉग और गीतों के साथ रील बनाई जा रही है। लोगों ने इन वीडियो को बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इन वीडियो को बनाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा। सोशल मीडिया पर स्टंट करते हुए, हथियारों के साथ रील बनाने का चलन बढ़ा है। गौतमबुद्ध जिले में ऐसे मामलों में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

सियासी मियार की रिपोर्ट