Thursday , December 26 2024

बाइक सवारों को टक्कर मारकर भागा कार चालक..

बाइक सवारों को टक्कर मारकर भागा कार चालक..

नोएडा, हिंडन पुल के पास तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी और भाग गया। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी शिकायत पर सेक्टर-113 थाने पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

निठारी निवासी राजेश कुमार सरोज ने पुलिस को शिकायत दी कि वह 21 मई को बाइक पर अपने दोस्त हरिपत रावत के साथ बिसरख जा रहा थे। जब वे दोनों हिंडन पुल के पास पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और वह भाग गया। हादसे में वह और हरिपत दोनों घायल हो गए। राहगीरों ने उनको नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना परिवार को दी। राजेश के पैर में जहां फ्रैक्चर हुआ। इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्से में भी चोट आई। हरिपत को भी शरीर के अलग-अलग हिस्से में चोट लगी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी चालक की पहचान की जा सके।

सियासी मियार की रिपोर्ट