Sunday , December 29 2024

आर्थिक तंगी से परेशान होकर बैंककर्मी ने पंखे से लटककर की आत्महत्या..

आर्थिक तंगी से परेशान होकर बैंककर्मी ने पंखे से लटककर की आत्महत्या..

मुरादनगर,। नगर की कुम्हारान कॉलोनी में एक युवक ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। नगर की कुम्हारान कॉलोनी निवासी कपिल कुमार 35वर्ष पुत्र छोटे अपनी पत्नी प्रीति व दो बच्चों के साथ रहते थे। वह साहिबाबाद के निजी बैंक में काम करते थे। रविवार रात को अपनी पत्नी प्रीति बच्चों के साथ घर की छत पर सो रही थी ,जबकि अंकित नीचे कमरे में सो रहे थे। देर रात दो बजे के आसपास पत्नी की आंख खुली और नीचे गई तो यह देखकर हक्की बक्की रह गई कि कपिल कमरे में पंखे से लटके हुए थे। यह देखकर उनकी चीख निकल गई। इसके बाद परिजनों ने कपिल को नीचे उतारकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया,जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि आर्थिक तंगी के चलते युवक ने आत्महत्या की है।

सियासी मियार की रिपोर्ट