Sunday , December 29 2024

तीन जून को पुलिस मौजूदगी में गालंद में प्लांट की चारदीवारी का काम शुरू होगा..

तीन जून को पुलिस मौजूदगी में गालंद में प्लांट की चारदीवारी का काम शुरू होगा..

गाजियाबाद,। हापुड़ जनपद के गालंद गांव में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने से पहले चारदीवारी का काम कराया जाएगा। इसके लिए हापुड़ पुलिस-प्रशासन ने मेरठ आईजी से डेढ़ हजार पुलिस बल मांगा है, क्योंकि ग्रामीण प्लांट का विरोध कर रहे हैं। नगर निगम तीन जून को चारदीवारी का निर्माण शुरू कराएगा। गाजियाबाद और हापुड़ के कूड़ा निस्तारण के लिए गालंद गांव में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाया जाना है। यह प्लांट 42 एकड़ जमीन पर लगाया जाएगा। प्लांट का निर्माण नीदरलैंड कंपनी करेगी। तीन साल पहले शासन और कंपनी के बीच प्लांट लगाने का करार हो चुका है। लेकिन स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। दो साल पहले नगर निगम के निर्माण विभाग ने चारदीवारी का काम शुरू कराया था। ग्रामीणों ने निगम कर्मचारियों की पिटाई कर खदेड़ दिया था। ग्रामीणों ने चारदीवारी गिरा दी थी। ग्रामीणों ने काम शुरू नहीं होने की चेतावनी दी है। इसके बाद से काम बंद है। पिछले दिनों नगर आयुक्त डा. नितिन गौड़ ने हापुड़ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से वार्ता कर गालंद में प्लांट का काम शुरू होने से पहले चारदीवारी कराने का अनुरोध किया था। इस पर हापुड़ प्रशासन ने सहयोग देने की बात कही थी। हापुड़ पुलिस ने चारदीवारी कराने के लिए डेढ़ हजार पुलिसकर्मी मांगे हैं। निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया तीन जून से चारदीवारी का निर्माण शुरू करा दिए जाएंगे। चारदीवारी का काम पूरा होते ही प्लांट का काम होगा। नीदरलैंड की कंपनी की सभी तैयारी पूरी है।

सियासी मियार की रिपोर्ट