Wednesday , January 8 2025

कोसोवो में झडपों में 41 नाटो केएफओआर जवान हुए घायल..

कोसोवो में झडपों में 41 नाटो केएफओआर जवान हुए घायल..

प्रिसटीना, 30 मई । कोसोवो में सर्बियाई प्रदर्शनकारियों और कोसोवो पुलिस के बीच संघर्ष के दौरान उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) केएफओआर बल के कम से कम 41 सैनिक घायल हो गए हैं।
ला रिपब्लिका अखबार ने सोमवार को यह जानकारी दी। इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो ताजानी ने कहा कि घायल नाटो केएफओआर सैनिकों में 11 इतालवी शामिल हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।
श्री ताजानी ने ट्विटर पर कहा, “मैं (एंटोनियो ताजानी) केएफओआर मिशन की सेना के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करना चाहता हूं, जो कोसोवो में सर्बियाई प्रदर्शनकारियों और कोसोवो पुलिस के बीच संघर्ष के दौरान घायल हो गए थे। इनमें इटली के 11 नागरिक हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है, लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।”
इससे पहले दिन में उत्तरी कोसोवो में उत्तरी कोसोव्स्का मित्रोविका शहर में क्लिनिकल हॉस्पिटल सेंटर के निदेशक ज्लाटन एलेक ने कहा कि सर्बस और स्व-घोषित कोसोवो की पुलिस के साथ-साथ नाटो कोसोवो बल के बीच संघर्ष के कम से कम 50 नागरिक घायल हो गए, जिनमें दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

सियासी मियार की रिपोर्ट