Friday , January 3 2025

लुहांस्क में पोल्ट्री फार्म में गोलाबारी में चार की मौत, 16 घायल..

लुहांस्क में पोल्ट्री फार्म में गोलाबारी में चार की मौत, 16 घायल..

लुहांस्क, 31 मई। यूक्रेन से अलग होकर खुद को स्वतंत्र देश घोषित करने वाले लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) में करपाटी गांव के एक पोल्ट्री फार्म में हुई गोलाबारी में चार लोगों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गये।
यूक्रेन के युद्ध अपराधों से संबद्ध संयुक्त नियंत्रण एवं समन्वय केंद्र (जेसीसीसी) स्थित एलपीआर कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कार्यालय ने टेलीग्राम पर कहा, “30 मई, 2023 की रात को, यूक्रेनी सशस्त्र संरचनाओं ने पेरेवलस्क जिले के करपाटी गांव में एक पोल्ट्री फार्म पर गोलाबारी की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमले में चार निर्माण श्रमिक मारे गये और 16 लोग घायल हो गये।” कार्यालय ने बताया कि गोलाबारी में पोल्ट्री फार्म की इमारत क्षतिग्रस्त हो गयी।

सियासी मियार की रिपोर्ट