Wednesday , January 8 2025

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे आमिर खान, किया भांगड़ा..

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे आमिर खान, किया भांगड़ा..

मुंबई, 31 मई। गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया। इस इवेंट में बॉलीवुड मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने शिरकत की। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आमिर ढोल पर भांगड़ा करते हुए दिखाई दिए। इवेंट में आमिर कुर्ता स्टाइल शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं। वीडियो में आमिर कुर्ता स्टाइल शर्ट और ब्लू डेनिम में नजर आ रहे हैं। डांस के बाद आमिर ने सोनम बाजवा के साथ पैपराजी को पोज भी दिए। आमिर के फैंस को उनका ये अवतार काफी पसंद आ रहा है। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘बहुत बढ़िया सर’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘क्या डांस है आमिर सर’। लगातार 35 सालों तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के बाद आमिर खान ने फैसला लिया है कि वो कुछ समय के लिए बतौर एक्टर ब्रेक लेना चाह रहे हैं। इसी के साथ आमिर फिल्मी करियर को छोड़कर कुछ समय अपनी फैमिली के साथ बिताना चाह रहे हैं। दरअसल आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद चैंपियंस फिल्म का काम शुरू करने वाले थे। लेकिन उन्होंने अब इस रोल से इनकार कर दिया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट