Sunday , December 29 2024

विक्की-सारा ने किये हनुमान सेतु मंदिर और शिव मंदिर में दर्शन..

विक्की-सारा ने किये हनुमान सेतु मंदिर और शिव मंदिर में दर्शन..

मुंबई, 31 मई । बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान ने लखनऊ के हनुमान सेतु और शिव मंदिर में दर्शन किये।
सारा अली खान और विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।इस बीच दोनों फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे है। इस दौरान सारा और विक्की हनुमान सेतु पहुंचे और भगवान हनुमान से आर्शीवाद मांगा। इसके बाद दोनों लखनऊ के शिव मंदिर भी पहुंचे।
विक्की और सारा की फिल्म ‘जरा हटके ज़रा बचके’ 02 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।इस फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा निर्मित है।

सियासी मियार की रिपोर्ट