अभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं आमिर खान..
मुंबई, 31 मई। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहते हैं। आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की असफलता के बाद से फिल्मों से ब्रेक ले लिया है। हाल ही में आमिर फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। इस दौरान जब आ
मिर से फिल्मों में वापसी करने को लेकर सवाल किया गया तब आमिर ने बताया कि फिल्हाल वह किसी भी फिल्म के लिए तैयार नहीं हैं। आमिर खान ने कहा, मैंने अभी तक कोई फिल्म करने का फैसला नहीं किया है। मैं अभी अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं। मैं इसके बारे में अच्छा महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं अभी यही करना चाहता हूं। जब मैं भावनात्मक रूप से तैयार हो जाऊंगा, तो मैं निश्चित रूप से फिल्म करूंगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट