राजौरी में संदिग्ध आतंकवादियों, सेना के बीच मुठभेड़, अभियान जारी..
जम्मू, । जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शुक्रवार को एक संयुक्त अभियान के दौरान संदिग्ध आतंकवादियों के समूह और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। संयुक्त अभियान हालांकि अभी भी जारी है।
रक्षा प्रवक्ता ने आज सुबह कहा कि गुरुवार देर रात राजौरी जिले के पास दसल गुजरान वन क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों की खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस और भारतीय सेना ने एक संयुक्त अभियान चलाया।
उन्होंने कहा, “सैनिकों ने संदिग्ध आतंकवादियों को चुनौती दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया और रातभर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।”
उन्होंने कहा कि संयुक्त दल ने आज तड़के से ही तलाशी अभियान शुरू किया है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले 31 मई को पुंछ जिले में तीन आतंकवादियों को अफगानिस्तान निर्मित आईईडी सहित हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट