फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 ने ओटीटी पर दी दस्तक, अमेजन प्राइम वीडियो पर हुई रिलीज.
मुंबई, 03 जून। दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। यह फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक बटोरने में सफल रही। हालांकि, पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पहले भाग जैसा कमाल नहीं दिखा सकी और इसने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। इस बीच अब पोन्नियिन सेल्वन 2 ने ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे दी है। पोन्नियिन सेल्वन 2 को 5 भाषाओं- तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया है। पोन्नियिन सेल्वन कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें ऐश्वर्या राय, ऐश्वर्या लक्ष्मी और तृषा समेत अन्य कलाकार हैं। गौरतलब है कि पोन्नियिन सेल्वन 1 भी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। पहला भाग 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हुआ था। इससे पहले 26 मई को निर्माताओं ने पोन्नियिन सेल्वन 2 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट पर रिलीज किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट