Friday , January 10 2025

ओडिशा ट्रेन दुर्घटनाः वायुसेना ने एमआई-17 हेलीकॉप्टर को राहत-बचाव अभियान में शामिल किया..

ओडिशा ट्रेन दुर्घटनाः वायुसेना ने एमआई-17 हेलीकॉप्टर को राहत-बचाव अभियान में शामिल किया..

कोलकाता, 03 जून । भारतीय वायुसेना ने ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना के बाद राहत और बचाव अभियान एमआई-17 हेलीकॉप्टर को शामिल किया है। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय के पूर्वी कमान के प्रवक्ता हिमांशु तिवारी ने हिन्दुस्थान समाचार को दी।

उन्होंने बताया कि वायुसेना ने एमआई-17 हेलीकॉप्टर को राहत और बचाव के लिए उतारा है। इसके साथ ही मौके पर मौजूद वायुसेना के अधिकारी स्थानीय नागरिक प्रशासन और भारतीय रेलवे के साथ लगातार समन्वय बनाकर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय थल सेना की चार कंपनियां भी दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं और राहत तथा बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। ओडिशा सरकार ने रक्षा मंत्रालय से सेना की तैनाती का अनुरोध किया गया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट