Wednesday , January 8 2025

निखिल सिद्धार्थ की अगली फिल्म स्वयंभू का फस्र्ट लुक जारी..

निखिल सिद्धार्थ की अगली फिल्म स्वयंभू का फस्र्ट लुक जारी..

मुंबई, 05 जून। तेलुगू स्टार निखिल सिद्धार्थ की 20वीं फिल्म स्वयंभू के निमार्ताओं ने प्री-लुक पोस्टर जारी करने के बाद गुरुवार को एक्टर के जन्मदिन के मौके पर फर्स्ट लुक जारी किया।भरत कृष्णमाचारी द्वारा निर्देशित और पिक्सेल स्टूडियोज बैनर के तहत भुवन और श्रीकर द्वारा निर्मित फिल्म स्वयंभू को टैगोर मधु प्रस्तुत कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त में शुरू होगी।स्वयंभू का अर्थ है स्व-जन्मा या वह जो अपने हिसाब से बना है। फस्र्ट-लुक पोस्टर में निखिल को युद्ध के मैदान में एक योद्धा के रूप में देखा जा सकता है। लंबे बालों और चेहरे पर मुस्कराहट के साथ, वह घोड़े की सवारी कर रहे हैं। उनके एक हाथ में भाला है, तो दूसरे हाथ में ढाल।इसे निखिल के करियर की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है, जिसमें मनोज परमहंस की सिनेमाटोग्राफी, रवि बसरूर का म्यूजिक और वासुदेव मुनेपागरी के डायलॉग हैं।इसके अलावा, एक्टर निखिल के पास फिल्म स्पाई है, जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लापता होने पर केंद्रित है।

सियासी मियार की रिपोर्ट