Friday , December 27 2024

अमित शाह ने केरल में आर्चबिशप एन्ड्रूज तझात से मुलाकात की..

अमित शाह ने केरल में आर्चबिशप एन्ड्रूज तझात से मुलाकात की..

कोच्चि (केरल), 05 जून । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को केरल यात्रा के दौरान कैथलिक गिरजाघर के आर्चबिशप एन्ड्रूज तझात से मुलाकात की।

शाह यहां एक अस्पताल के रजत जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। उन्होंने यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक होटल में बिशप और अन्य पादरियों से मुलाकात की।

गृह मंत्री ने मुलाकात की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कोच्चि की अपनी यात्रा के दौरान तृश्शूर के आर्चबिशप एन्ड्रूत तझात, फादर रिने मुंदेनकुरियन और फादर एलेक्स मपरानी से मुलाकात की।”

कैथलिक गिरजाघर के आर्चबिशप से मुलाकात के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं मिल सकी है। गिरजाघर ने भी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। आर्चबिशप ‘कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया” के अध्यक्ष भी हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट