Wednesday , January 1 2025

अमेरिका के रैट आइलैंड्स, अलेउतियन द्वीप समूह, अलास्का में भूकंप के झटके किये गये महसूस..

अमेरिका के रैट आइलैंड्स, अलेउतियन द्वीप समूह, अलास्का में भूकंप के झटके किये गये महसूस..

न्यूयॉर्क, 09 जून । अमेरिका में अलास्का के रैट आइलैंड्स, अलेउतियन द्वीप समूह में गुरुवार की रात भूकंप के झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5. 6 मापी गई है। उन्होंने बताया कि अलास्का के रैट आइलैंड्स, अलेउतियन द्वीप समूह में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 20:31:45 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये।
सर्वेक्षण केन्द्र के अनुसार भूकंप का केंद्र 52.0714 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 177.8082 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 5.345 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

सियासी मियार की रिपोर्ट