ग्लोबल मार्केट से तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी बढ़त..
नई दिल्ली, 13 जून । ग्लोबल मार्केट से आज अभी तक पॉजिटिव संकेत हैं। महंगाई के आंकड़े आने के पहले वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान मजबूती के साथ बंद हुए। आज एशिया के ज्यादातर बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख बना रहा। डाओ जोंस 189.55 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34,066.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,338.93 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा 202.78 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 13,461.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आज से 2 दिन की बैठक शुरू होने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के सिलसिले पर ब्रेक लगा सकता है। इसीलिए अमेरिकी बाजार को उम्मीद है कि ब्याज दर 5 से लेकर 5.25 प्रतिशत तक बने रहेंगे। इस उम्मीद की वजह से अमेरिकी बाजार में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान तेजी का रुख बना रहा। इस तेजी की वजह से एसएंडपी 500 इंडेक्स और नैस्डेक ने अप्रैल 2022 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचने में सफलता हासिल की।
यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बढ़त बनाने में सफल रहे। एफटीएसई इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,570.69 अंक के स्तर पर बंद हआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,250.35 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 148.03 अंक यानी 0.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,097.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 6 बाजारों में तेजी का रुख बना हुआ है, जबकि 3 में मामूली गिरावट नजर आ रही है। एसजीएक्स निफ्टी 80.50 अंक यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,779 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स ने आज जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल ये सूचकांक 624.63 अंक 1.93 प्रतिशत की उछाल के साथ 35,058.63 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। हैंग सेंग इंडेक्स भी फिलहाल 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,482.83 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं ताइवान वेटेड इंडेक्स 275.45 अंक यानी 1.62 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,230.82 अंक के स्तर पर पहुंच कर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,641.64 अंक के स्तर पर और सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,562.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
दूसरी ओर स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.51 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 3,179.62 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,717.84 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। इसके अलावा शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.06 प्रतिशत फिसल कर 3,226.89 कारोबार कर रहा है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट