जी20 की तीसरी प्रारूप कार्य समूह की बैठक आज से कोच्चि में,…
कोच्चि, 13 जून। जी20 की तीसरी प्रारूप कार्य समूह (एफडब्ल्यूजी) की बैठक मंगलवार को यहां में हो रही है, जिसमें उन वैश्विक वृहद आर्थिक मुद्दों पर चर्चा होगी जो मौजूदा स्थिति में प्रासंगिक है।
जी20 की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, दुनिया के 20 विकसित एवं विकासशील देशों के समूह जी20 के सदस्य देशों के करीब 75 प्रतिनिधियों, आमंत्रित सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों को इस दो दिवसीय बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।
जी20 की दूसरी एफडब्ल्यूजी बैठक 24-25 मार्च को चेन्नई में हुई थी। जी20 के सदस्य देशों के करीब 85 प्रतिनिधियों, आमंत्रित सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में शिरकत की थी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट