Sunday , December 29 2024

शादी का झांसा देकर बलात्‍कार करने का आरोपी गिरफ्तार..

शादी का झांसा देकर बलात्‍कार करने का आरोपी गिरफ्तार..

बलिया, (उप्र), उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले जाने और उसके साथ बलात्कार करने के आरोपी युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यहां बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 साल की एक युवती को मिश्र के मठिया गांव निवासी रजनीश कुमार यादव उर्फ बड़क गत पांच जून को शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ कई दिनों तक बलात्कार किया और उसके बाद शादी करने के वादे से मुकर गया।

उन्‍होंने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने सोमवार देर रात रजनीश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट