बीकेटी विधायक ने प्रस्तावित जनसभा को लेकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस..
लखनऊ, मंगलवार प्रधानमंत्री के शासन काल के 9 वर्ष पूरे होने के संबंध में प्रस्तावित जनसभा को लेकर मंगलवार को श्रीपति लॉन के परिसर में बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा की गांव गांव जाकर भारत सरकार की जनकल्याणकारी उपलब्धियों की जनता को जानकारी दें। वही उन्होंने बताया कि केंद्र में भाजपा के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 18 जून को बक्शी तालाब की अटल बड़ी बाजार परिसर पर तीन बजे विशाल जनसभा सभा का आयोजन किया गया है। जिसमे मोहनलाल गंज सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक,एमएलसी मौजूद रहेंगे।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जगदंबा प्रसाद त्रिपाठी, मीडिया प्रभारी विवेक सिंह, नगर पंचायत बीके
टी के पूर्व चेयरमैन अरुण कुमार गप्पू सदाशिव मिश्रा संजय सिंह मंडल अध्यक्ष राजू कश्यप मंडल अध्यक्ष अतुल गौरव सिंह जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष अतुल अन्य भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट