मवेशियों को रेल पटरियों के पास खुला न छोड़ें..
लखनऊ, । आगामी 15 जून 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय समपार जागरूकता दिवस के अवसर पर रेलवे समपारों पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा करने के लिये मण्डल के सभी रेल खण्डों पर अनारक्षित समपारों तथा विभिन्न स्टेशनों के समीपवर्ती गावों में यातायात, इन्जीनियरिंग, यांत्रिक, सिगनल विभाग के निरीक्षकों/पर्यवेक्षकों/रेलवे सुरक्षा बल की देख-रेख में जन जागरण अभियान चलाया जायेगा।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान रेलवे समपार को पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बैनर, पोस्टर, पम्पलेट व हैण्ड बिल के माध्यम से लोगों को समपारों पर सतर्कता अपनाने से सम्बन्धित नियमों तथा विशेष रुप से ईयर फोन लगाकर समपार पार करने के खतरों के बारे में तथा ऐशबाग स्टेशन स्थित समपार फाटक संख्या चार एमएल पर रेलवे स्काउट एण्ड गाइड द्वारा नुक्कड़ नाटक कराकर जागरूक भी किया जा जायेगा। यह भी अपील की गई कि विशेषकर रेलवे लाइन के समीपवर्ती इलाकों में रहने वाले निवासियों से अपील करता है कि वह रेलवे लाइन पर गाड़ियों के संचालन के प्रति अत्याधिक सतर्कता बरतें तथा अपने मवेशियों को रेलवे लाइन के आस पास खुले में न छोड़ा करें।
सियासी मीयार की रिपोर्ट