Monday , January 6 2025

20 अक्टूबर को रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ-कृति सैनन की फिल्म ‘गणपथ पार्ट 1’..

20 अक्टूबर को रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ-कृति सैनन की फिल्म ‘गणपथ पार्ट 1’..

मुंबई, 14 जून । बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और कृति सैनन स्टारर फिल्म ‘गणपथ पार्ट 1’ 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। ‘गणपथ पार्ट 1’ के निर्माता जैकी भगनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट कर बताया कि उनकी फिल्म सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी। जैकी भगनानी ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह टाइगर श्रॉफ और फिल्म के निर्देशक विकास बहल के साथ एक सोफे पर बैठे हुए हैं और चिल करते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर पोस्ट करने के साथ जैकी ने कैप्शन में लिखा, वो फीलिंग जब आपने एडिट गणपथ पार्ट 1 को लॉक कर दिया है। इस दशहरा सिनेमाघरों में मिलते हैं!गणपथ ऑन 20 अक्टूबर 2023! कृति सेनन इस तस्वीर में तुम्हे मिस किया। ‘गणपथ पार्ट 1’ को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।

सियासी मीयार की रपोट