कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म की शूटिंग शुरू, कबीर खान ने संभाली निर्देशन की कमान/…
मुंबई, 15 जून । कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म सत्यप्रेम की कथा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसमें उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज होगी। इस बीच कार्तिक की अन्य आगामी फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है। उन्होंने निर्देशक कबीर खान के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इस एक्शन ड्रामा की शूटिंग बुधवार को फिल्म सिटी, गोरेगांव के जोकर मैदान में शुरू हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं ने 10 दिनों का शेड्यूल तैयार किया है, जिसके तहत फिल्म के एक्शन सेट-पीस को बंद किया जाएगा। शूटिंग की शुरुआत कार्तिक के हाथ से हाथ मिलाने वाले सीक्वेंस के साथ हुई है। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है। यह कार्तिक और कबीर की साथ में पहली फिल्म है। फिल्म कथित तौर पर एक अज्ञात नायक के बारे में एक आकर्षक सच्ची कहानी है।
सियासी मियार की रिपोर्ट