Friday , January 10 2025

राम की नगरी मे संतों से मिले योगी..

राम की नगरी मे संतों से मिले योगी..

लखनऊ, 15 जून । मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतों से मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछीं।
श्री योगी आज सुबह कारसेवकपुरम में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मिलने पहुंचे और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की, फिर राम मंदिर निर्माण को लेकर भी चर्चा की। इस दौरान काबीना मंत्री सूर्य प्रताप शाही, श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र, विहिप के वरिष्ठ सदस्य पुरुषोत्तम नारायण सिंह आदि भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने संतों संग जलपान भी किया।
बाद में मुख्यमंत्री बड़ा भक्तमाल पहुंचे। यहां सीएम ने कौशल किशोरदास जी महाराज से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। यहां सीएम को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महंत अवधेश दास, नागा राम लखनदास आदि संत भी मौजूद रहे।
गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ मणिराम दास जी की छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास के पास पहुंचे। यहां उन्होंने महंत श्री के स्वास्थ्य के बारे में जाना।

सियासी मियार की रिपोर्ट