तमन्ना भाटिया की जी करदा ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक..
मुंबई, 16 जून । अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इन दिनों अपनी वेब सीरीज जी करदा को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब जी करदा ह्रञ्जञ्ज प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। इसे दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इसका निर्देशन करदा अरुणिमा शर्मा ने किया है और इसकी कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। जी करदा में तमन्ना के अलावा आशिम गुलाटी, सुहैल नय्यर, हुसैन दलाल, सयान बनर्जी और संवेदना सुवालका जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। तमन्ना की जी करदा का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स द्वारा किया गया है। जी करदा की कहानी बचपन के 7 दोस्तों के ईद-गिर्द बुनी गई है, जिन्होंने सोचा था कि जब तक वो सभी 30 वर्ष के हो जाएंगे, तब तक उनका जीवन व्यवस्थित हो जाएगा। हालांकि, 30 साल पूरे होने पर उन्हें पता चलता है कि उनकी जिंदगी वैसी नहीं है, जैसी उन्होंने सोची थी, इसमें कई दिक्कतें हैं। इसकी कहानी मस्ती और ड्रामा से भरपूर है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट