Wednesday , January 1 2025

द. कोरिया में आठ वाहनों की टक्कर, 30 लोग घायल..

द. कोरिया में आठ वाहनों की टक्कर, 30 लोग घायल..

सोल, 16 जून दक्षिण कोरिया के पूर्वी प्रांत गैंगवोन में आठ वाहनों की टक्कर में करीब 30 लोग घायल हो गये। योनहाप न्यूज एजेंसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय समय के मुताबिक अपराह्न करीब 1:26 बजे स्कूल ट्रिप की चार बसें, तीन ट्रक और एक यात्री कार एक के बाद एक आपस में टकरा गई। यह हादसा राजधानी सोल से लगभग 100 किमी पूर्व में होंगचियन काउंटी में हुआ।
एजेंसी ने अग्निशमन अधिकारियों और पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि दुर्घटना में लगभग 30 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। बसों में सोल के एक मिडिल स्कूल के छात्र और शिक्षक थे। अग्निशमन अधिकारियों और पुलिस ने दुर्घटना के सटीक कारण की जांच करते हुए 12 उपकरण और कुछ 30 बचाव दल घटनास्थल पर भेजे।

सियासी मीयर की रिपोर्ट