ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, वॉल स्ट्रीट में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी.
नई दिल्ली, 16 जून । अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करने के अगले दिन वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों ने बढ़त के साथ कारोबार का अंत किया। वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांकों ने 1 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगा कर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया।
दूसरी ओर यूरोपीय बाजार पिछले सत्र में मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए। जबकि एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है।
पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में उत्साह का माहौल बना नजर आया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं करने के फैसले को लेकर निवेशकों में उत्साह का माहौल देखा गया। डाओ जोंस 428.73 अंक यानी 1.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 34,408.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 1.22 प्रतिशत की छलांग लगाकर 4,425.84 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 156.34 यानी 1.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,782.82 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
यूरोपीय बाजार पिछले कारोबारी सत्र के दौरान ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी की वजह से दबाव में कारोबार करते नजर आए। आपको बता दें कि यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है, जिसकी वजह से ब्याज दर 22 साल के सबसे ऊंचे स्तर 4 प्रतिशत पर पहुंच गई है। ब्याज दर में हुई बढ़ोतरी का असर यूरोपीय बाजार के कारोबार पर साफ-साफ नजर आया।
पिछले सत्र के कारोबार के दौरान यूरोपीय बाजार के 1 सूचकांक में तेजी का रुख देखा गया, जबकि 2 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,628.26 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स ने 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,290.91 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,290.12 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में आज आमतौर पर बढ़त के साथ कारोबार होता नजर आ रहा है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से 7 सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 2 सूचकांकों में गिरावट का रुख बना हुआ है। ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,312.78 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स भी अभी तक के कारोबार में 0.43 प्रतिशत फिसल कर 6,685.11 अंक के स्तर पर आ गया है।
दूसरी ओर एसजीएक्स निफ्टी 0.29 प्रतिशत की मजबूती के साथ 18,814 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 30,557.51 अंक के स्तर पर बना हुआ नजर आ रहा है। स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.57 प्रतिशत की छलांग लगाकर 3,261.33 अंक के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं हैंग सेंग इंडेक्स 151.57 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ फिलहाल 19,980.49 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.44 प्रतिशत मजबूत होकर 2,619.96 अंक के स्तर पर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,562.47 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,265.04 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
सियासी मीयर की रिपोर्ट