भूल गये सत्कवर्मों को..
कौन बनाया ईश्वपर अल्लााह, कौन बनाया धर्मों को,
इंसानों को बांट दिए हैं, बांट दिए वो कर्मों को,
ऊंच-नीच का भेद बनाया, और बनाया धर्मों को,
जातिभेद का पाठ पढ़ाकर, भूल गये सत्कधर्मों को,
कौन बनाया गिरजाघर को कौन बनाया मंदिर को,
कौन बनाया गुरूद्वारे को कौन बनाया मस्जितद को,
हाथ लगे इंसानों के और भूल गये उन कर्मों को,
पाठ पढ़ाकर पूजा का और भूल गये सत्कजर्मों को,
कौन बनाया भक्तोंज को और कौन बनाया संतों को,
संत, मौलवी, सन्याोसी सब भूल गये सत्कसर्मों को,
कौन बनाया धरती मां को कौन बनाया अंबर को,
कौन बनाया दिनकर को और बनाया तारों को,
कौन बनाया ईश्वरर अल्लारह, कौन बनाया धर्मों को,
इंसानों को बांट दिए हैं, बांट दिए वो कर्मो को,
ऊंच-नीच का भेद बनाया, और बनाया धर्मों को,
जातिभेद का पाठ पढ़ाकर, भूल गये सत्कधर्मों को,
मिट्टी बेचा, पानी बेचा, बेच दिया भगवानों को,
सौदा करना कौन सिखाया कफनों के इंसानों को,
कौन बनाया ईश्वपर अल्लाफह, कौन बनाया धर्मों को,
इंसानों को बांट दिए हैं, बांट दिए वो कर्मों को,
घर का ऑगन बांट दिए हैं बांट दिए हैं खेतों को,
खेतों की सीमा को छोड़ो बांट दिए हैं देशों को,
इंसानों में भेद बनाकर बांट दिए इंसानों को,
कौन बनाया ईश्वभर अल्लााह, कौन बनाया धर्मों को,
इंसानों को बांट दिए हैं, बांट दिए वो कर्मों को,
ऊंच-नीच का भेद बनाया, और बनाया धर्मों को,
जातिभेद का पाठ पढ़ाकर, भूल गये सत्कधर्मों को,
जातिभेद का भेद बनाया छोड़ो उन दरवाजों को,
मिट्टी बेची, पानी बेचा, बेचा है भगवानों को,
सौदा करना कौन सिखाया कफनों के इंसानों को,
कौन बनाया ईश्वभर अल्लाफह, कौन बनाया धर्मों को,
बांट दिए हैं इंसानों को छोड़ो उन शैतानों को,
ऊंच-नीच का भेद बनाया, और बनाया धर्मों को,
जातिभेद का पाठ पढ़ाकर, भूल गये सत्कधर्मों को।।
सियासी मीयर की रिपोर्ट