दिल्ली में रेलवे की पीआरएस सेवाएं साढ़े तीन घंटे तक रहेंगी स्थगित…
मुरादाबाद, 17 जून। दिल्ली में रेलवे की पब्लिक रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) की सेवाएं 18 जून रात्रि 11.45 बजे से 19 जून को तड़के 03.15 बजे तक करीब 3.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।
उत्तर रेलवे मुरादा
बाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि स्थिर और गतिशील डेटाबेस संपीडन कार्य के लिए दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं- आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं 18 जून की मध्यरात्रि 11.45 बजे से 19 जून को तड़के 03.15 बजे तक लगभग 3.30 घंटे तक उपलब्ध नहीं रहेंगी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट