उप्र : पिकअप वैन और ऑटो की टक्कर में दो महिलाओं की मौत..
इटावा, 17 जून । उत्तर प्रदेश में इटावा-कन्नौज राजमार्ग पर भर्थना थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन और ऑटो की टक्कर में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
भर्थना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेंद्र कुमार राठी ने बताया कि नगला थरी गांव में अपने एक रिश्तेदार की अन्त्येष्टि में शामिल होने के बाद ऑटो से देर शाम घर लौट रही महिलाओं को इटावा-कन्नौज राजमार्ग पर भैसाई गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने टक्कर मार दी।
एसएचओ के मुताबिक, इस हादसे में ऑटो में सवार महिला अल्लाह रख्खी (60) और नेहा (29) की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में ऑटो में सवार तीन अन्य महिलाएं और वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसएचओ के अनुसार, सभी घायलों को भर्थना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट