थलपति विजय की फिल्म लियो का फर्स्ट लुक रिलीज..
मुंबई, 22 जून। दक्षिण भारतीय फिल्मो के सुपरस्टार थलपति विजय की आने वाली फिल्म लियो का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। थलपति विजय आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर, थलपति विजय ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘लियो’ का एक शानदार फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में थलपति विजय को गुस्से में खून से सना हथौड़ा पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिससे खून के फव्वारा निकल रहा है।
थलपति विजय को जंगल में खड़े देखा जा सकता है और उसके ठीक पीछे एक भेड़िया खड़ा है। पोस्टर पर लिखा हुआ है, अदम्य नदियों की दुनिया में, शांत पानी या तो दिव्य देवता बन जाते हैं या भयानक राक्षस। इतना ही नहीं, फिल्म का पहला सिंगल ‘ना रेडी’ भी आज रिलीज होगा और प्रशंसक इसके लिए इंतजार में बेचैन हो रहे हैं। लोकेश कनगराज निर्देशित फिल्म
लियो में थलपति विजय, तृषा, संजय दत्त, प्रिया आनंद, सैंडी, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, मैसस्किन, मैथ्यू थॉमस, अर्जुन सरजा, डेन्जिल स्मिथ की अहम भूमिका है।यह फिल्म दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट