फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल…
मुंबई, 24 जून। बॉलीवुड स्टार प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ को रिलीज हुए एक सप्ताह हो गया। एक तरफ जहां इस फिल्म की आलोचना हो रही है। वहीं, इन सबका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी पड़ रहा है। इस फिल्म का आठवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जो काफी निराशाजनक है।
फिल्म के गिरते राजस्व के कारण निर्माताओं ने 22 जून और 23 जून के दो दिनों के लिए 3डी टिकटों की कीमत कम कर दी थी। यह घोषणा की गई थी कि ‘आदिपुरुष’ के 3डी टिकट सिर्फ 150 रुपये में उपलब्ध होंगे। लेकिन, दोनों दिन इससे कोई मुनाफा नहीं हुआ, बल्कि रेवेन्यू काफी गिर गया। सातवें दिन साढ़े पांच करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने आठवें दिन सिर्फ साढ़े तीन करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने भारत में अब तक 263.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
इस बीच, फिल्म अपने पहले ही दिन नकारात्मक समीक्षा और विवादास्पद संवादों के कारण विवादों में आ गई। बाद में डायलॉग भी बदले गए, लेकिन इससे मेकर्स को कोई फायदा नहीं हुआ। पहले दिन दुनिया भर में 140 करोड़ का बिजनेस करने वाली यह फिल्म अब सिंगल डिजिट की कमाई पर अटक गई है। आज और कल रविवार को यह देखना अहम होगा कि वीकेंड पर इसका कलेक्शन बढ़ाता है या नहीं।
सियासी मियार की रिपोर्ट