गुलशन देवैया ने राजकुमार राव की तारीफ की..
मुंबई, 24 जून बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया ने राजकुमार राव की तारीफ करते हुये उन्हें एक्टर्स की नयी पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा बताया हैं। गुलशन देवैया, राज और डीके की स्ट्रीमिंग सीरीज गन्स एंड गुलाब में राजकुमार राव के साथ काम कर रहे हैं। इसके पूर्व दोनो कलाकारों ने शैतान, बधाई दो जैसी फिल्मों में साथ काम किया था।
गुलशन देवैया ने बताया, राजकुमार राव की कला और करियर हमारे लिए बेन्चमार्क है और वह सभी के लिए प्रेरणा हैं। मेरे मन में राज के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है, वह नये एक्टर्स की पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने शैतान में मुझे ब्लैकमेल किया और मेरे साथ मारपीट की, हमने
बधाई दो में रोमांस किया और चलो इसे एक सरप्राइज के लिए इस बार छोड़ देते हैं कि हम स्क्रीन पर इस बार क्या करने वाले हैं। गन्स एंड गुलाब 1990 के दशक पर आधारित एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में दुलकर सलमान, आदर्श गौरव और टीजे भानु की भी अहम भूमिका हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट