चीन में कई वाहनों की टक्कर में छह लोगों की मौत, दो घायल..
हांगझोऊ, 24 जूनचीन के झेजियांग प्रांत में एक राजमार्ग चौराहे पर हरी बत्ती का इंतजार करने के दौरान पांच वाहनों के बीच हुई टक्कर से छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
स्थानीय सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को अपराह्न करीब 1:51 ब
जे लोंगयौ काउंटी, क्यूझोउ शहर में राजमार्ग पर कई वाहनों के बीच टक्कर हो गयी। दुर्घटना के बाद वाहनों में आग लग गई। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।’
सियासी मियार की रिपोर्ट