विपक्षी एकता कोरी हवाबाजी: तोमर…
मुरैना, 24 जून केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्षी दलों के संबंध में कहा है कि विपक्षी एकता केवल हवाबाजी है।
उन्होंने कल यहां संवाददाताओं से कहा कि जब चुनाव आते हैं तब कांग्रेस विपक्षी एकता की बात करने लगती है। श्री तोमर यहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल गोयल के परिवार में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए थे।
कृषि मंत्री ने कहा कि पटना की बैठक में कई विपक्षी दल नहीं थे, फिर भी कांग्रेस चुनाव आते ही विपक्षी एकता की बात करने लगती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अपनी कोई समझ नहीं हैं।
श्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस का चार राज्यों में अपनी सरकार बनाने का दावा केवल उसका भ्रम है।
मध्यप्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उनके पास जो काम है, वह बहुत अच्छा काम है।
सियासी मियार की रिपोर्ट