Friday , December 27 2024

राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा रिलीज..

राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा रिलीज..

मुंबई, 25 जून अभिनेता-गायक राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा रिलीज हो गया है। राकेश मिश्रा का गाना काला चश्मा टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में सिमरन तिवारी नजर आ रही है जिनके साथ राकेश मिश्रा की केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। राकेश मिश्रा ने कहा, काला चश्मा गाना बेहद खास और लाजवाब है। इस गाने के लिए मैं टी-सीरीज का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने भोजपुरी को बेहतर करने का बीड़ा उठाया है और उनके साथ मिलकर हम लगातार काम भी कर रहे हैं। यह गाना भी उस सोच के अनुसार ही है जो अब हमारे भोजपुरी दर्शकों के बीच है। अपने भोजपुरिया दर्शकों से मेरी यही गुजारिश है कि आप इस गाने को खूब सुने और इसे सबसे बड़ा हिट गाना बनाएं। काला चश्मा के गीतकार राकेश मिश्रा है जबकि संगीतकार रौशन सिंह हैं। कांसेप्ट संग्राम सिंह का है।

सियासी मियार की रिपोर्ट