अमेरिका के टेक्सास में विमान के इंजन में फंसा हवाई अड्डे का कर्मचारी, मौत.
वाशिंगटन, 26 जून । अमेरिका के टेक्सास में सैन एंटोनियो हवाई अड्डे के एक कर्मचारी की विमान के इंजन में फंसने से मौत हो गई। यह विमान डेल्टा कंपनी का है। हादसा शुक्रवार रात हुआ। यह यात्री विमान लॉस एंजिल्स से यहां पहुंचा था।
हादसे के वक्त हवाई अड्डे के गेट के पास खड़े इस विमान का एक इंजन चालू था। तभी एक कर्मचारी उस इंजन के संपर्क में आकर खिंचा चला गया। नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने हादसे की पुष्टि की है। बोर्ड घटना की जांच कर रहा है। कर्मचारी को यूनिफी एविएशन ने नियोजित किया था। यूनिफी एयरलाइन की दिग्गज कंपनी है। इसके साथ ग्राउंड क्रू संचालन का अनुबंध है।
डेल्टा ने कहा है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना यूनिफी की परिचालन प्रक्रिया, सुरक्षा प्रक्रिया और नीति से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल ऐसी ही एक घटना पर अमेरिका की क्षेत्रीय वाहक पीडमोंट एयरलाइंस पर 15,625 डॉलर का जुर्माना लगाया गया था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट