Wednesday , December 25 2024

होंडुरास में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, कर्फ्यू लागू.

होंडुरास में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत, कर्फ्यू लागू.

तेगुसिगाल्पा, 26 जून। मध्य अमेरिकी देश होंडुरास के चोलोमा शहर स्थित एक बिलियर्ड हॉल में गोलीबारी में 11 लोगों की मौत की घटना के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक शनिवार की रात हथियारों से लैस कुछ लोग बिलियर्ड हॉल में घुस गये और गोलीबारी शुरू कर दी। हमले में एक महिला सहित 11 लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। होंडुरास के राष्ट्रपति आइरिस शियोमारा कास्त्रो सरमिएंटो ने क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किये जाने की घोषणा की है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट