Saturday , December 28 2024

नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी और राकेश टिकैत की होगी वार्ता, 31 किसानों का प्रतिनिधिमण्डल बना..

नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी और राकेश टिकैत की होगी वार्ता, 31 किसानों का प्रतिनिधिमण्डल बना..

नोएडा,। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत किसानों के समर्थन में खुद ट्रैक्टर चलाकर नोएडा अथॉरिटी पहुंचकर महापंचायत में शामिल हुए हैं। मंगलवार की दोपहर से ही सैकड़ों की संख्या में किसान अथॉरिटी के गेट पर जमा हैं। राकेश टिकैत ने सरकार और अथॉरिटी के विरोध भाषण दिया है। महापंचायत समाप्त होने के बाद सीईओ रितु माहेश्वरी के साथ राकेश टिकैत की बैठक होगी। किसानों की तरफ से 31 लोगों का प्रतिनिधि मंडल तैयार हुआ है। राकेश टिकैत सीईओ के सामने किसानों के मुद्दों को रखेंगे। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए प्राधिकरण के सीनियर अधिकारी ऑफिस के नीचे आ गए हैं।

किसानों की समस्याओं का हो हल : राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नोएडा के कि नोएडा की समस्याएं काफी पुरानी है। प्राधिकरण के अधिकारी समस्याओं को अनदेखी कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों के किसानों की आबादी जहां है जैसी है के आधार पर छोड़ी जाए, धारा 10 के नोटिस जैसी प्रक्रिया अपनाकर मकानों को अवैध बताकर न तोड़ा जाए। क्षेत्रीय युवाओं को कंपनियों में 40 फीसदी आरक्षण के तहत नौकरी दी जाए।

सुखबीर खलीफा ने कहा-
भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने कहा, “इस बार किसानों की दो मांग हैं। पहली, नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले 81 गांवों के गांवों के सभी किसानों को वर्ष 1997 से 10 प्रतिशत के प्लॉट और 64.7 प्रतिशत मुआवजा दिया जाए। दूसरी मांग है कि सभी किसानों की आबादी का संपूर्ण निस्तारण होना चाहिए। जब तक यह दोनों मांग पूरी नहीं होती हैं, तब तक आंदोलन अनिश्चितकालीन तक चलता रहेगा।”

सियासी मीयर की रिपोर्ट