Saturday , December 28 2024

बढ़ती महंगाई का असर अब बकरीद पर भी!..

बढ़ती महंगाई का असर अब बकरीद पर भी!..

बाजार में बेतहाशा कीमत देखकर खाली हाथ लौट रहे लोग

नोएडा, केन्द्र सरकार की लापरवाही से बेतहाशा बढ़ रही महंगाई का असर अब त्योहारों पर भी पड़ रहा है। बकरीद का पर्व 30 जून को है। लेकिन बाजार में महंगे बकरों को देखकर कुर्बानी करने वालों के भी पसीने छूट रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष तथा पीसीसी सदस्य शाहबुद्दीन ने बताया कि जो बकरा पहले 15-20 हजार में मिलता था आज वह बढक़र 50-55 हजार हो गया है। दो बकरों की कुर्बानी करने की सोच रहे लोगों को एक बकरा खरीद कर ही संतोष करना पड़ रहा है। नोएडा में पिछले एक सप्ताह से सेक्टर-8, 59, 76, 34 तथा 62 समेत कई स्थानों पर बकरों की मंडी लगी है।

अधिकांश बकरे बा

हरी जनपदों व राज्यों से आते हैं, लेकिन बकरा बेचने वाले कह रहे हैं कि खरीद ही महंगी पड़ रही है ऐसे में वे सस्ते बकरे घाटा उठाकर तो बेच नहीं सकते हैं। लोगों का कहना है कि बाजार में 15-20 हजार से नीचे कोई अच्छा बकरा है ही नहीं। गरीब आदमी इस महंगाई में कुर्बानी देने के लिए भी तरस रहा है। कईयों ने तो मुर्गे की कुर्बानी देकर पर्व मनाने को कहा है।

सियासी मीयर की रिपोर्ट