बिना स्क्रीनशॉट लिए इस तरह व्हाट्सएप पर किसी भी मैसेज को करें सेव..
आज यूजर्स के बीच व्हाट्सएप काफी लोकप्रिय हो चुका है। इससे टेक्सट मैसेज ही नहीं बल्कि वीडियो और वॉयस कॉलिंग भी की जा सकती है। किसी को फोटो भेजने से लेकर वीडियो और अहम डॉक्यूमेंट भेजने तक यूजर्स इससे कई काम आसानी से कर सकते हैं। एफ8 डेवलपर कॉन्फ्रेंस में फेसबुक ने बताया था कि व्हाट्सएप यूजर रोजाना 65 बिलियन मेसेज भेजते हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से कोई चैट करते हैं तो उसे सेव करना चाहते हैं जिसके लिए हम स्क्रीनशॉट ले लेते हैं।
हालांकि, इसका एक तरीका और है जिसके जरिए आप बिना स्क्रीनशॉट लिए किसी के मैसेज को सेव कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स ग्रुप चैट या प्राइवेट चैट से मेसेज को बुकमार्क कर सकते हैं। इस फीचर को एंड्रॉइड, आईओएस और विंडोज यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।
एंड्रॉइड यूजर्स इस तरह कर सकते हैं मैसेज सेव:
सबसे पहले आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा।
इसके बाद जिस चैट को आप सेव करना चाहते हैं उस पर जाएं।
अब उस मैसेज को सेलेक्ट करे जिसे आप बुकमार्क करना चाहते हैं। इसके लिए आपको मैसेज को टैप कर होल्ड करना होगा।
अब आपकी स्क्रीन पर ऊपर की तरफ के स्टार आइकन दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें।
इससे आपका मैसेज स्टार मार्क यानी बुकमार्क हो जाएगा।
आईओएस यूजर्स इस तरह कर सकते हैं मैसेज सेव:
सबसे पहले व्हाट्सएप पर
जाएं।
इसके बाद जिस चैट को आप सेव करना चाहते हैं उसे ओपन करें।
अब मैसेज को टैप कर होल्ड करें और स्टार आइकन पर क्लिक करें।
इससे आपका मैसेज सेव हो जाएगा।
सियासी मीयर की रिपोर्ट