मिस्र के अलेक्जेंड्रिया इमारत ढहने से चार की मौत..
काहिरा, 28 जून । मिस्र के उत्तरी तटीय शहर अलेक्जेंड्रिया में एक 13 मंजिला इमारत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। सरकारी समाचार वेबसाइट अहराम ने मंगलवार को अपनी यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह घटना सोमवार को घटित हुई। राहत एवं बचाव दल ने सोमवार को देर रात मलबे से दो शव बरामद किए थे। इसके बाद राहत एवं बचाव दल को मंगलवार को दो और शव मिले। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका वि
भिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अलेक्जेंड्रिया के गवर्नर मोहम्मद ताहेर ने सरकारी नाइल टीवी को बताया कि इस इमारत, में आमतौर पर गर्मियों में छुट्टियां मनाने वाले लोग रहते थे। ढही हुई इमारत के मालिक और ठेकेदार पर आकस्मिक हत्या और चोट के साथ-साथ बिना परमिट के निर्माण का आरोप लगाया गया है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट