चीन के राष्ट्रपति एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे..
बीजिंग, 30 जून चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अगले सप्ताह भारत की मेजबानी में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ऑनलाइन शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने प्रेस विज्ञप्ति में आज यह जानकारी दी।
चुनयिंग ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर राष्ट्रपति शी चार जुलाई को एससीओ के प्रमुखों की 23वीं परिषद बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत की मेजबानी में होने वाले इस शिखर सम्मेलन में शी के हिस्सा लेने के बारे में यह पहली आधिकारिक घोषणा है। भारत एससीओ का मौजूदा अध्यक्ष है।
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को बीजिंग में एससीओ सचिवालय में ‘नई दिल्ली भवन’ का उद्घाटन किया था। उन्होंने इसे मिनी इंडिया करार देते हुए कहा था कि इससे देश की संस्कृति की बेहतर समझ विकसित होगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट