Sunday , December 29 2024

भारत और चीन के बीच विवाद में तटस्थ रहेगा श्रीलंका..

भारत और चीन के बीच विवाद में तटस्थ रहेगा श्रीलंका..

बीजिंग, 30 जून। श्रीलंका ने कहा है कि भारत और चीन के बीच विवाद में वह तटस्थ भूमिका में रहेगा। चीन प्रवास पर चीनी विदेश मंत्री किन गांग के साथ मुलाकात के बाद श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने भारत और चीन से आपस में बातचीत कर समस्याओं के समाधान की अपील भी की है।

मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने श्रीलंका-चीन संबंधों को विस्तार देने की बात कही। इस मुलाकात के बाद श्रीलंकाई विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-चीन प्रतिस्पर्द्धा में उनका देश तटस्थ रहेगा। उन्होंने भारत और चीन को नसीहत दी कि आपसी मतभेदों को कम करना भारत और चीन,

देशों और दुनिया के लिए अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि उनका देश भारत और चीन को नुकसान पहुंचाने वाला कोई भी कदम नहीं उठाएगा। दोनों देशों के तनाव में कई क्षेत्रीय देशों के फंसने का खतरा है। साबरी ने कहा कि श्रीलंका चाहता है कि भारत और चीन एक-दूसरे से बातचीत करें तथा अपने मतभेदों को दूर करें। यह दोनों देशों और दुनिया के लिए बेहतर होगा।

सियासी मियार की रिपोर्ट