Saturday , December 28 2024

यूसीसी का सबको समर्थन करना चाहिए : रामदास आठवले,..

यूसीसी का सबको समर्थन करना चाहिए : रामदास आठवले,..

लखनऊ, 02 जुलाई। सोनेलाल पटेल की जयंती के अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित जन स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि समान नागरिक संहिता(यूसीसी) का सभी को समर्थन और स्वागत करना चाहिए।

यूजीसी का लंबे समय से देश को इंतजार था। यह किसी एक दल, बिरादरी और धर्म के लिए नहीं है। यह देश के प्रत्येक नागरिक के लिए लाया जा रहा है। उल्लेखनीय है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भोपाल में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर आए बयान के बाद देश भर में विपक्षी विरोध जता रहे हैं। अपना दल एस के कार्यक्रम में जब रविवार को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से पत्रकारों ने सवाल किए तो उन्होंने कहा कि सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।

सियासी मियार की रिपोर्ट